होम परिचय शिबिर प्रकाशन आगामी कार्यक्रम फोटो गैलरी प्रतिभाव ऑनलाइन लाइब्रेरी संपर्क
 
 
उपर्युक्त विचारों को जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु एक समर्पित मिशन

नाम -- कबीर पारख संस्थान (समिति पंज0 अधिनियम 21,1860 के अधीन पंजीकृत संख्या 264)

पता -- संत कबीर रोड़,प्रीतमनगरइलाहाबाद - 2 11001

स्थापना वर्ष -- 20-1-1977

संस्थापक -- पूज्यपाद सद्गुरु श्रीअभिलाष साहेब

वर्तमान अध्यक्ष -- पूज्य संत श्री धर्मेन्द्र साहेब

 
 

(अ) सद्गुरु कबीर के सिद्धांतों पर आधारित साहित्य की रचना एवं प्रकाशन तथा साम्प्रदायिकता विहीन समाज की रचना और विश्वबंधुत्व भावना स्थापित करने के लिए प्रचार-प्रसार करना।

(ब) संत, साधु, ब्रह्मचारी तथा भक्त-सज्जनों के निवास के लिए आश्रम का निर्माण तथा प्रबंध करना। सत्संग, भजन एवं प्रवचन का आयोजन तथा समुचित व्यवस्था करना।

(स) औषधालय, धर्मशाला, सार्वजनिक पुस्तकालय, स्कूल, छात्रावास आदि स्थापित करना तथा प्रबंध करना। गरीब तथा अभावग्रस्त छात्र.छात्राओं या अन्य मनुष्यों की सहायता करना आदि।

 
 
प्रतिदिन प्रातः 5 बजे नियमित रूप से 20 मिनट तक भजनों का प्रसारण, 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सामूहिक ध्यान, 6.30 बजे से 7.30 बजे तक सत्संग.प्रवचन तथा बीजक या अन्य ग्रंथों की पढ़ाई। रात्रि में 7.30 बजे से 9.00 बजे तक प्रतिदिन बीजक.पाठ, प्रवचन एवं प्रवचन.प्रशिक्षण तथा 9.00 बजे से 9.30 बजे तक सामूहिक ध्यान का कार्यक्रम चलता है। प्रतिवर्ष अगस्त या सितम्बर में एक सप्ताह का विशेष ध्यान शिविर का आयोजन होता है। जिसमें प्रतिदिन दो घंटे के चार सत्र होते हैं। वर्ष में एक बार-क्वार शुक्ल त्रयोदशी, चतुर्दशी एवं शरद पूणर््िामा को संस्थान के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर बृहत सत्संग समारोह तथा गोष्ठी का आयोजन होता है जेष्ठ पूर्णिमा के दिन कबीर जयंती के उपलक्ष में एक दिन का समारोह होता है। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सायं दो घंटे तक सार्वजनिक साप्ताहिक सत्संग का कार्यक्रम रखा जाता है इसके अतिरिक्त समय.समय पर विभिन्न अवसरों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाता है।
 
 
संस्थान में स्थायी रूप से लगभग 40 संत.ब्रह्मचारियों का निवास होता है, परंतु जून से अक्टूबर तक संस्थान में लगभग 50.60 संत.ब्रह्मचारियों का निवास होता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न मत.पंथों के संत.भक्तों का आगमन बराबर होता रहता है।

संस्थान के संस्थापक परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री अभिलाष साहेब जी जुलाई से अक्टूबर तक संस्थान में स्थायी निवास करते हैं। इस दौरान आपके साहचर्य, दर्शन एवं सत्संग हेतु दूर.दूर से संत.भक्त संस्थान में आते रहते हैं। संस्थान में रहने वाले संत.ब्रह्मचारी आपके आशीर्वचन एवं अमृत विचारों से आलोकित होते रहते हैं।

संस्थान में निवास करने वाले संत.ब्रह्मचारियों तथा आगंतुक संत.भक्तों के आवास.भोजन एवं जलएपानादि की व्यवस्था संत.भक्तांें के सहयोग से संस्थान द्वारा की जाती है।
 
 
संस्थान की ओर से कबीर नगर में निःशुल्क होमयो चिकित्सालय चलाया जा रहा है। जिसमें इस समय एक वैतनिक डाॅक्टर तथा उसके सहयोगी की सेवा प्राप्त हो रही है। साथ में संस्थान के अन्य साधु.ब्रह्मचारी भी सेवा कर रहे हैं। इस सेवा कार्य में प्रतिदिन 50 से 70 रोगी औषध लाभ लेते हैं। कबीर नगर में प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा भी चल रही है।
 
 
संस्थान द्वारा निःशुल्क वाचनालय चलाया जा रहा है। यहां विभिन्न धर्म.दर्शन साहित्य, इतिहास सम्बंधी पुस्तकें रखी हैं। संस्थान में रहने वाले संत.ब्रह्मचारी तथा आगंतुक संत.भक्त सभी इसका लाभ ले रहे हैं।
 
संत कबीर मार्ग, प्रीतम नगर, इलाहाबाद, (उ. प्र.) - २११०११
  + 91 - 532 - 2090366, +91 7376786230                     info@kabirparakh.com
   © 2016 Kabir Parakh Sansthan, Allahabad